महिषासुर मर्दिनी ट्रस्ट का चुनाव 16 मार्च को,चुनाव कार्यक्रम घोषित

Spread the love

कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड के चैतुरगढ़ लाफा मेें स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर के संचालन से संबंधित ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चुनाव 16 मार्च को कराया जाएगा। उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा पारित आदेश एवं अध्यक्ष श्री आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी धार्मिक एवं जनकल्याण ट्रस्ट चैतुरगढ़ लाफा द्वारा आम चुनाव कराए जाने के निवेदन पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं पंजीयक लोक न्यास पाली सुश्री रुचि शार्दुल द्वारा 14 मार्च 2024 को निर्वाचित सदस्यों की पद अवधि समाप्त हो जाने पर 16 मार्च को दोपहर 1 बजे जनपद पंचायत पाली के सभाकक्ष में निर्वाचन कराया जाएगा। निर्वाचन की प्रक्रियाओं का निष्पादन के लिए तहसीलदार सूर्यकुमार केशकर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष 1 पद, उपाध्यक्ष 2 पद, प्रबंध न्यासी व कोषाध्यक्ष के 1-1 पद के लिये निर्वाचन होगा।