कोरबा जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक की मौत किन कारणों से हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कुचेना के पास का है। जहां संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान विकास नगर एम डी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार चंद्रा पिता गौटीया चंद्रा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले तो इस दौरान युवक की लाश पर नजर पड़ी. इसके बाद देखते ही देखते लोगों जमा होने लगी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. वहीं मृतक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई और उनका बयान दर्ज किया गया।
मृतक के पिता की मानें तो अमित रात से घर नहीं आया था. उन्हें लगा कि वह किसी दोस्त के घर पर रुका होगा, उसका मोबाइल भी बंद था. सुबह फोन पर जानकारी मिली कि कुचेना में बाइक क्रमांक CG 12 BK 1749 के साथ एक युवक काले जैकेट और नीली जींस में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसका फोटो खींच उनको भेजा गया. जिसके बाद अमित के पिता कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। ठंड की वजह से मृतक का शव अकड़ा हुआ था। कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि युवक की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल सकेगा. फिलहाल मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच कार्रवाई की जारी है।