चावल खत्म हो गया है,अगले महीने मिलेगा…4 महीने से गरीब तरस रहे

Spread the love

कोरबा-कोरबी/चोटिया। ग्रामीण अंचलों में गरीबों का निवाला छीना जा रहा है। इसका एक और मामला सामने आया है जहां गरीब परिवारों को 4 महीने से चावल नहीं मिला है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान जाने पर संचालक के द्वारा कहा जाता है कि चावल खत्म हो गया है,अगले महीने मिलेगा…। इस तरह एक-एक महीना करके 4 महीने बीत गए हैं और गरीब सरकारी निःशुल्क चावल के लिए तरस रहे हैं। यह मामला जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लालपुर,पंचायत घुंचापुर में सामने आया है। यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए गुहार लगाई है कि उन्हें समय पर हर महीने चावल मिल सके, ऐसी व्यवस्था कराई जाए।