गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक मात्र विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में विकसित भारत 2047 पर नीडोनॉमिक्स के महत्व विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात कही।
उन्होंने कहा की महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहां वे आते जाते रहते है और हमेशा कुछ नई बातें सीखने की कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पिछड़े आदिवासी इलाकों में गांव गांव तक बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचे इसके लिए उनका प्रयास जारी है और हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इस प्रकार जनता ने उन्हे विश्वास करके जिताया है उनके भरोसे को बरकरार रखना भी जरूरी है।राज्य शासन के पास कई मद है विशेषकर जिले में खनिज न्यास मद से विकास को रफ़्तार मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एकजूट होकर पाली-तानाखार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत 2047 की संकल्पना के लिए हम सबको योगदान करना होगा तभी ये लक्ष्य प्राप्त करना संभव होगा। उन्होंने पूर्व विधायक अपने पिता स्व. हीरा सिंह मरकाम को याद करते हुए कहा कि उनके दादा ने “हर खेत को खाद पानी, हर हाथ को काम और हर बच्चे को शिक्षा दीक्षा और मातृशक्ति को सम्मान” का नारा दिया था। इसी बात को ध्यान में रखकर वे क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने प्रयास कर रहे है।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज लाजरस ने उनका सम्मान शाल श्रीफल से किया और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।