पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह शुक्ला के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं मानिकपुर चैकी के द्वारा आज दिनांक 21.01.2024 को चोरी के कोयला को तीन ट्रेलरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुआ है। दिनांक 20-21.01.2024 के दरमियानी रात्रि को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ था कि रेल्वे साइडिंग मानिकपुर से पोकलेन एवं ट्रेलर वाहन से योजनाबद्ध तरीके से कोयला चोरी का कार्य किया जा रहा है, की सूचना पर थाना कोतवाली एवं चैकी मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर चोरी किये गये तीन ट्रेलर में लोड कोयला को जप्त कर उक्त अपराध मे शामिल उपरोक्त आरोपियों को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 44/2024 धारा 379, 413, 414, 34 भादवि के तहत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभिनव कांत, निरीक्षक युवराज तिवारी, उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, asi टंकेश्वर यादव, asi अजय सिंह hc 418 लक्ष्मीकांत खरशन एवं स्टाफ का योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी-
01. चंद्रकांत सोनी उर्फ राजा सोनी पिता स्व. जीवन लाल सोनी, उम्र 40 वर्ष, साकिन- मकान नंबर 701 एसईसीएल मानिकपुर चैकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)।
02 भूपेन्द्र महंत पिता श्री राजा बाबू महंत, उम्र 25 वर्ष, साकिन- आरामशीन आजाद चैक निहारिका, थाना सिविल लाईन रामपुर,जिला कोरबा (छ.ग.)।
03 पंकज अजय पिता मुंचू अजय, उम्र 36 वर्ष, साकिन मानिकपुर, चैकी मानिकपुर, थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)।
04 हरिशंकर सरूता पिता राधे लाल सरूता, उम्र 20 वर्ष, साकिन कपोट नवापारा तह. पाली चैाकी चैतमा, थाना पाली जिला-कोरबा।
05 सुनीक्षण कुमार गोड़ पिता राम प्रताप गोड, उम्र 25 वर्ष, साकिन लाफा पाली, थाना पाली जिला-कोरबा।
06 गया प्रसाद निर्मलकर पिता लकेश्वर प्रसाद, उम्र 24 वर्ष साकिन नवापारा कपोट चैकी चैतमा थाना पाली जिला-कोरबा (छ.ग.)।