कृषक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के अमझर गांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम विजय कंवर है,जो खेती किसानी का काम करने के साथ ही रोजी मजदूरी का काम भी करता था। मृतक ने किन कारणों से जहर का सेवन किया है इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर पहले कटघोरा के अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया,जहां उसने अंतिम सांस ली। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।