आंगनबाड़ी सहायिका की जली हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

Spread the love

कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा में 45 वर्षीय बृज कुंवर की लाश उसके ही घर के रसोईघर में मिली है। महिला आँगनबाड़ी में सहायिका थी। जली हुई हालत में मिली महिला के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। महिला अपने पति के साथ रहती थी, वहीं उसका 20 साल का बेटा बोरवेल में काम करने बाहर गया हुआ है। महिला का पति गांव के पास जंगल गया हुआ था और जब वापस घर लौटा तो पत्नी को जली हुई हालत में देखा। पति ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। फिर सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई

बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास लोगों से पूछताछ की। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर भी घटनास्थल पहुंचे थे। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। एसडीओपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा और दशा तय होगी। मृतका के साथ कोई घटना हुई है या वह किसी हादसे का शिकार हो गई, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।