एसीबी में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मी की हुई मौत

Spread the love


Log In

कोरबाछत्तीसगढ़
एसीबी में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मी की हुई मौत


कोरबा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एसीबी कम्पनी दीपका में हादसे में एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है। साफ-सफाई के दौरान करंट लगने से हुए हादसे में उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। प्लांट के अंदर दुर्घटना में मौत की खबर के बाद कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर प्रदर्शन किया गया जिन्हें समझाईश दी गई।

जानकारी के मुताबिक़ मृतक का नाम दिनेश निर्मलकर 25 वर्ष निवासी ग्राम सरईसिंगर हरदी बाजार है जो कि एसीबी कम्पनी चाकाबुड़ा में कार्यरत था। इस घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना में पदस्थ एएसआई खगेश राठौर ने अपने टीम के साथ प्लांट पहुंचकर मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक को सफाई के दौरान खतरे वाले हिस्से में सफाई करने और उस तरफ जाने से टेक्नीशियन ने मना किया था किंतु असावधानीवश दिनेश उधर सफाई करते वक्त करेंट की चपेट में आ गया। उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।