कोरबा जिले में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई, इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वही हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां आज बुधवार की सुबह 12 बजे के आसपास ट्रेलर क्रमांक ( CG12 S 1405 ) पंखा दफई क्षेत्र में दुघर्टनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बांकीमोंगरा की तरफ से आ रही थी जो सड़क से 200 मीटर अंदर जंगल में अनियंत्रित होकर जा घुसी। ट्रेलर वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगभग 5 से 6 विशाल का पेड़ों को अपनी चपेट में लेते हुए आगे बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि वाहन चलाते समय ट्रेलर वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और वह सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन को बचाने के फेर में जंगल की ओर घुसा दिया। किसी तरह चालक और परिचालक अपनी जान बचाने चलती गाड़ी से कूद गए जहां चालक की घटना स्थल पर ही पेड़ से टकराने के कारण मौत हो गई, वही हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों की जब नजर उस पर पड़ी तब देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना बांकीमोंगरा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हेल्पर को कटघोरा अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि चालक बाकी मोंगरा स्थित गायत्री मंदिर बस्ती निवासी पवन मानिकपुरी उम्र लगभग 35 वर्ष है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। वहीं बाकी मोंगरा थाना पुलिस ने इस मामले में वाहन के मालिक को भी सूचना दी। वही शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।