Korba : Pali शराब दुकान में 3 लाख की लूट, बंदूक से लैस थे बदमा

Spread the love

कोरबा। जिले के एक देशी शराब दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. सुपरवाइजर की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर बदमाश 2 लाख 93 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं मिला है. घटना बुधवार रात करीब 9:45 बजे की है. मामला पाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पाली में एक ही स्थान पर देशी और विदेशी शराब दुकान संचालित है. प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात भी दोनों ही दुकान के कर्मचारी बिक्री रकम का मिलान कर रहे थे. वे दुकान बंद करने की तैयारी में थे. इसी दौरान बाइक में सवार होकर तीन युवक देशी शराब दुकान के सामने पहुंचे. तीनों युवक का चेहरा गमछे से ढंका हुआ था. वे दनदनाते हुए सीधे शराब दुकान के भीतर जा घुसे. इनमें से एक दुकान के दरवाजे में खड़ा था, जबकि एक बदमाश ने सुपरवाइजर की कनपटी पर बंदूक अड़ा दिया. वहीं तीसरा नोट को समेटने में लगा रहा. कुछ ही मिनट के भीतर नकाबपोश बदमाश पूरे दिन की बिक्री रकम 2 लाख 93 हजार रुपये को समेट कर फरार हो गए.