*दीपका में सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत राहगीरों को पिलाई गई मट्ठा–लस्सी*

Spread the love

*दीपका में सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत राहगीरों को पिलाई गई मट्ठा–लस्सी*

छत्तीसगढ़ पुलिस के बहुचर्चित कार्यक्रम सजग कोरबा के तहत दीपका पुलिस एवम प्रेस क्लब गेवरा दीपका के संयुक्त सौजन्य से दीपका चौक में भीषण गर्मी से बचाने के लिए राहगीरों को छाछ मट्ठा लस्सी पिलाई गई एवम विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करते हुए उठाईगिरी एवम साइबर क्राइम से बचने के उपाय समझाए गए ।                                                                         कार्यक्रम के दौरान सोमवारी बाजार का उपयुक्त समय देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को राहत देने शीतल पेयजल वितरित किया गया एवम कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवम दीपका थाना प्रभारी श्री युवराज तिवारी के नेतृत्व में  बैंक , ऑनलाइन ट्रासिक्शन , एटीएम , ठगी उठाईगीरी से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया ।

पूरे कार्यक्रम में दीपका थाना के एएसआई श्री परमेश्वर राठौर सहित समस्त स्टाफ एवं प्रेस क्लब गेवरा दीपका के सभी सदस्यों सहित क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।