पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गेवरा दीपका एसईसीएल खदान क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाले 6 आरोपी पकड़ाए, भारी मात्रा में डीजल बरामद

Spread the love

कोरबा की औद्योगिक नगरी में कई बड़े बड़े खदान हैं। जहां लगातार डीजल चोरी हो रहे हैं । एसईसीएल कोरबा की खदानों पर डीजल चोरों का साया फिर से मंडराने लगा है। पुलिस की कड़ी कार्यवाही के बाद भी डीजल चोर सक्रिय हैं। कुसमुंडा,गेवरा, दीपका परीक्षेत्र में डीजल चोरी का मामला तेजी से सामने आ रहा है जिसमें डीजल चोरों के गिरोह द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिदिन रात के अंधेरे डीजल चोरी किया जा रहा है। एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदानों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान खदानों को सुरक्षा देते हैं. बावजूद इसके डीजल चोर निरंकुश हैं।

ताजा मामला दीपका के द्वारा गेवरा खदान क्षेत्र का है। जहां एसईसीएल से शिकायत मिलने के बाद छह डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BH 8536 व दो ड्रमो मे भरा 400 लीटर डीजल किमती 40000 रूपये जब्त किया गया है।

पकड़े गए आरोपी 1) कौशल कुमार पिता प्रेमलाल उम्र 26 वर्ष साकिन गोपालपुर चैतमा थाना पाली, 2) दुर्गेश कुमार पिता छोटे लाल उम्र 19 वर्ष साकिन मुढाली थाना हरदीबाजार, 3) भूपेन्द्र कश्यप पिता व्यासनारायण उम्र  24 वर्ष साकिन चैतमा दादर थाना पाली, 4) प्यारे सिंह पिता कमल सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन विजय नगर थाना दीपका, 5) प्रदीप भगत पिता हरीराम उम्र 36 वर्ष साकिन झाबर थाना दीपका, 6) संतोष कुमार पिता राम कुमार उम्र 29 वर्ष साकिन ऊर्जा नगर थाना दीपका, पर  कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।