अवैध वसूली कर रहे शिविल ड्रेस में पुलिस वालों की ग्रामीणों ने की पिटाई

Spread the love

दीपका थाना अंतर्गत ग्राम तिवारता में लगभग शाम 6 व 7 बजे के आस पास दो पुलिस वाले शिविल ड्रेस में पुलिस की गाड़ी से गांव में पहुंचे व गांव वालों से महुआ दारू बनाने और  कोयला चोरी करने के नाम पर पैसे की मांग करने लगे जिससे देख कर वन्हा ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई और माहौल बिगड़ते देर नहीं लगी मामला इतना हो गंभीर हो गया की पुलिस और ग्रामीणों में हाथापाई शुरू हो गई । कुछ देर बाद माहौल शांत हुआ और पुलिस वाले वांहा से चले गए।

सूत्रों की माने तो वो दो पुलिस वाले जिनका नाम बताया गया संजू श्रीवास व जयराम है जो गांवो में महुआ दारू बनाने वाले और डीजल व कोयला चोरी करने वालों से अवैध वसूली करते है। सूत्रों द्वारा तो यह भी कहा जाता है की ये सभी अवैध वसूली दीपका थाना प्रभारी के संरक्षण में होता है जिसका मोटा हिस्सा थाना प्रभारी का होता है।