रायपुर. रविवार को इंडोर स्टेडियम में कंवर गौरव सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कंवर गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी कोशल्या देवी साय सहित वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने समाज के भवन के लिए राशि की घोषणा की.
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मेरे लिये बड़ी खुशी का दिन है. मुझे कंवर रत्न से सम्मानित किया गया.
कंवर समाज के छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद. यह पूरे कंवर समाज का सम्मान है.
सीएम ने कहा कि समाज के गौरव के साथ-साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. मैं जीवनभर समाज का आभारी रहूंगा. आप लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं. मुझे विश्वास है कि पद के दायित्व को निभाने के लिए पूरे समाज का साथ मिलेगा.
सीएम ने कहा कि हमारे समाज में गहिरागुरु जैसे संत हुए. राजनीति के क्षेत्र में भी हमारे समाज का इतिहास है. इसके साथ ही सीएम साय ने टाटीबंध स्थित समाज के भवन में निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की.