*जमीन खोने वाले भूविस्थापित अपने मुआवजा ,पुनर्वास और रोजगार की मांग को लेकर आक्रोशित*

Spread the love


*खदान फेस में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन*
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले अमगांव पंचायत के आश्रित मोहल्ले जोकाहीं डबरीपारा दर्राखांचा के ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष अमगांव पंचायत के जोकाही डबरीपारा दर्राखांचा फेस पर पंडाल का स्थापना के साथ ही महापुरुषों की चित्र छाया पर श्रीफल फोड़कर आंदोलन की आगाज की काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी थी ।


संगठन के केंद्रीय सचिव विजयपाल सिंह तंवर गेवरा अध्यक्ष दीपक यादव दीपका अध्यक्ष बसंत कुमार कंवर ने बताया कि सात वर्षों से मुआवजा बसाहट को एसईसीएल और प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं प्रबंधन और प्रशासन के एक दूसरे पर पाला डालकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं प्रभावित अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं नेहरूनगर बातरी में बसाहट स्थल पर यथाशीघ्र समस्त सुविधाएं, ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, पूर्व में जिन प्रभावितों का सर्व मूल्यांकन मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है 100 प्रतिशत सोलेशियम के साथ यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर थक चुके ग्रामीण अनवरत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किये हैं मांगों पर सुनवाई व कार्यवाही नहीं होने पर सलाह-मशरा कर आंदोलन को तेज किया जाएगा ।


ग्रामीणों का कहना है कि बरसों से अपने अधिकारों की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सुनवाई अब तक किसी स्तर में नहीं हो पाया है आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरूआत किया गया है मांगों पर प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा सुनवाई नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।

*ये है प्रमुख मांगे:-*
▪️जोकाहीडबरी के शेष बचे 91 परिवार के मकानों का मुआवजा का भुगतान तत्काल किया जाए |
▪️पूर्व में जिनका मुआवजा भुगतान किया गया है उनका 100 प्रतिशत सोलिशियम प्रदान किया जाए |
▪️दर्राखांचा के परिसम्पतियों ,मकानों मुआवजा राशि की जानकारी सहित पावती प्रदान किया जाए |
▪️उक्त ग्राम,मोहल्ला के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाए |
▪️ग्राम आमगांव के लिए नेहरूनगर बतारी में दिए गए पुनर्वास स्थल में समस्त सुविधायें यथाशीघ्र निर्माण कराई जाए ।