कोरबा: भारी मात्रा में झाड़ियां में मिली अवैध महुआ शराब, महिला के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Spread the love

अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में एक महिला को पकड़ा गया है, जो महुआ शराब बनाकर गांव से दूर झाड़ियां में उसे छुपा कर रख दी थी ताकि आबकारी विभाग को इसकी भनक न लगे। लेकिन आबकारी विभाग की टीम को तगड़े मुखबिर नेटवर्क के माध्यम होने से सूचना मिल गई। टीम ने जब मौके पर छापा मारकर तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। झाड़ियां में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का जखीरा था। महिला के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब व बड़े पैमाने पर महुआ पास जप्त कर महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के वरिष्ठ अफसर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भलपहरी गांव निवासी समरी बाई अपने गांव के ही झाड़ियां में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर जखीरा को छुपा कर रखी है। सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक डॉ. सुकांत पांडे, दीपमाला नागदेव, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, दसराम सिदार, प्रजेश सिंह, कुंदन चंद्रा सहित आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापामार की कार्रवाई की। घर पर विभाग की टीम को कुछ तो नहीं मिला लेकिन जब आबकारी की टीम ने खेतो से लगे झाड़ियां में जब तलाशी ली तो मौके पर एक बोरी में लगभग 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया साथ ही बड़े पैमाने पर महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया। महिला के खिलाफ आबकारी विभाग ने 34 दो आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।