कोरबा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के एक सदस्य के द्वारा खुद को आवास विकास योजना का हेड अधिकारी बताकर लोगों से फोन पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक का नंबर मांगा जा रहा है। लोगों को फोन करने वाला शख्स खुद का नाम अजय श्रीवास्तव, हेड अधिकारी आवास विकास योजना कार्यालय, भोपाल गांधीनगर होना बताता है। वह मोबाइल नंबर-7267801956 से लोगों को फोन करके कहता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ढाई लाख रुपए आपको प्रदान किया जाना है और इसके लिए अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक का नंबर दें। इसके द्वारा यह भी कहा गया कि चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है,जिसके बाद पैसा नहीं मिल पायेगा, रोक लग जायेगी इसलिए यह राशि प्राप्त करने के लिए आज का ही समय है।
इस संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सअप में जानकारी देने-लेने से मना किया जाकर मैसेज अथवा सीधे नम्बर नोट कराने की बात कही जाती है। सोचने वाली बात यह है कि यह शख्स अपना नम्बर ब्लॉक नहीं करता बल्कि चालू रखता है व फोन का जवाब भी देता है जिससे कि मकान के जरूरतमंद लोग इसे सही समझ कर झांसे में आ जाएं।
इस तरह का फोन कई लोगों को आने पर जब हमने इसकी तस्दीक भोपाल से कराई तो यह नंबर एक स्कैमर का होना पता चला और यह भी हिदायत मिली कि किसी भी तरह की सूचना इसके साथ साझा न की जाये। भोपाल के गांधी नगर में आवास विकास योजना का कोई भी कार्यालय नहीं होने तथा अजय श्रीवास्तव के नाम से उक्त संबंधित कार्यालय में कोई भी हेड अधिकारी नहीं होने की भी जानकारी मिली है।